बस्तर

छ: नए राजस्व निरीक्षक मंडलों का होगा गठन
22-Feb-2021 8:57 PM
 छ: नए राजस्व निरीक्षक मंडलों का होगा गठन

जगदलपुर, 22 फरवरी। बस्तर जिले में प्रशासनिक सुविधा के लिए छ: नए राजस्व निरीक्षक मंडलों का गठन किया जाएगा। इनमें बस्तर तहसील में लामकेर एवं मुण्डागांव लोहण्डीगुड़ा तहसील में मारडूम बास्तानार तहसील में बड़े किलेपाल दरभा तहसील में नेगानार और तोकापाल तहसील में करंजी करंजी राजस्व निरीक्षक मंडल का गठन किया जाएगा। इससे बस्तर जिले में राजस्व निरीक्षक मंडलों की संख्या 14 से बढक़र 20 हो जाएगी। राजस्व निरीक्षक मंडल के पुनर्गठन का प्रस्ताव जिले के सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व तहसीलदार के न्यायालय में उपलब्ध है। उक्त  संबंध में किसी भी व्यक्ति, या संस्था को किसी प्रकार का दावा-आपत्ति हो तो इस उद्घोषणा के प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर कलेक्टर रीडर शाखा में न्यायालयीन समय में उपस्थित होकर अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत अवधि के समापन पश्चात किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news