दन्तेवाड़ा

दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद
22-Feb-2021 8:58 PM
 दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  22 फरवरी। शनिवार दोपहर में दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
जानकारी के मुताबिक घटना 20 फरवरी की दोपहर 12.20 बजे की है। ठेकेदार विनोद कुमार अपनी बाइक क्रं. सीजी 18 एम 7106 के साथ पुराना मार्केट हेनरी पेट्रोल पंप में प्रवेश करते हंै। अपनी बाईक को पंप के पास खड़ी कर पंप के दूसरी तरफ खड़े उनकी दस चक्का वाहन के पास जाते हंै। उनसे 4 से 5 मीटर की दूरी पर ही बाइक खड़ी है। तभी किंरदुल वाले रास्ते से बाईक में बैठकर दो व्यक्ति आते हंै दोनों ने ही कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ है। पीछे बैठा व्यक्ति उतरता है और विनोद कुमार द्वारा खड़ी किये हुए बाइक के पास जाता है और मौका देखते ही वह बाइक को दूसरे पंप के पास ले जाता है। जिस व्यक्ति के साथ वह आया था वह अपनी बाईक में पेट्रोल भरवाता है, और दोनों ही वहां से फिर निकल जाते हैं। ट्रक में डीजल भरवाने के बाद जब विनोद अपनी बाइक रखे स्थान पर आया था, उसे बाईक नहीं दिखी। आसपास खोजने के बाद नहीं मिलने पर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई।  दोनों आरोपी चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए हैं, इस वजह से इनकी पहचान कर पाना मुश्किल है। 
सहायक उपनिरीक्षक सीमांचलम इस मामले की जांच कर रहे हंै। चोर की तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट