दुर्ग

10 लाख के जेवर-नगदी संग 3 बंदी, 17 चोरियों का खुलासा
23-Feb-2021 7:39 PM
10 लाख के जेवर-नगदी संग 3 बंदी, 17 चोरियों का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 23 फरवरी। दुर्ग जिले में लगातार हो रही चोरी के मामलों में जामुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जामुल पुलिस ने तीन वर्षों से जामुल क्षेत्र के आसपास चोरी करने वाले शातिर को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 लाख से भी अधिक का मशरुका बरामद किया है जिसमें सोने-चांदी के जेवरात व नगदी शामिल है।

एसपी प्रशांत ठाकुर ने आज नेहरू नगर स्थित यातायात कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिला बलौदाबाजार के तिल्दा क्षेत्र का निवासी हिस्ट्रीशीटर जीतू चेलक वर्ष 2018 से जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर में चोरी छिपे निवास कर रहा है। यहां रहते हुए उसने 2018 से 2021 के बीच कुल 17 घरों में सेंधमारी की। आरोपी ने अपने दो साथियों मंतराम डहरे व धीरज जायसवाल के साथ 25 अप्रैल 2018 से 7 फरवरी 2021 के बीच इसने घासीदास नगर सुंदर विहार कॉलोनी विश्व बैंक कॉलोनी कुरूद एवं अन्य स्थानों पर चोरियां कीं। इनसे मंगलसूत्र, कान की बाली, पैर की पाजेब बरामद हुई है।

चोरी की शिकायतों के बाद पतासाजी के दौरान जीतू चेलक के बारे में मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जीतू चेलक को घासीदास नगर क्षेत्र में घूमते हुए हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 17 चोरियां कबूल की। उससे लगभग 10 लाख रुपए के 2 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवरात, 164 ग्राम सोने के जेवरात व नगदी 9 हजार 700 रूपये जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news