कोण्डागांव
डॉ. भज ने लगवाया कोरोना टीका का दूसरा डोज
23-Feb-2021 9:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 23 फरवरी। कोण्डागांव विकासखण्ड में 23 फरवरी तक कोविड-19 का टीकाकरण 3304 लोगों को लग चुकी हैं। जिसमें स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, मितानिन, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, आईटीबीपी व नगरपालिका विभाग शामिल हैं। वही 22 फरवरी को विकास खण्ड कोण्डागांव में 174 द्वितीय डोज टीका लग चुके हैं जिसमें रामकृष्ण सेवा सदन के डॉ. भज, खण्ड चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह और डॉ. कुमुन्दनी कुंवर ने भी अपना द्वितीय डोज लगवाकर सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग की यही कोशिश हैं की, जल्द से जल्द सभी बेनिफिसरी को वैक्सीन लग जाए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया है कि, जो भी बेनिफिसरी आज दिनाक तक नहीं लगा है उन्हें फोन के माध्यम बुलाकर वैक्सीन लगाया जाए।,
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे