दुर्ग

कंडरा समाज ने बांस के लिए लगाई गुहार
24-Feb-2021 6:22 PM
कंडरा समाज ने बांस के लिए लगाई गुहार

दुर्ग, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष भोला मरकाम ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में निवासरत कंडरा आदिवासी समाज को शासन द्वारा निर्धारित 1500 नग तक बांस नहीं मिलने के कारण भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है तथा रोजी-रोटी के लिए चिंतित है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए समाज के महिला-पुरूष दुर्ग विधायक एवं अध्यक्ष गृह भंडार निगम अरूण वोरा से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। अरूण वोरा ने अतिशीघ्र वन मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा कर ज्वलंत समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा गरीब समाज के पेट से जुड़ी बांस की समस्या को इसी विधानसभा सत्र के शून्यकाल में उठाने की बात कहकर समाज को आश्वस्त किया। मांग करने वालों में राजेन्द्र कुंजाम, संतराम नेताम, अलख राम, रमेश अनुसुईया, गीता देवी, आशबती, मीना, रूखमणी, गंगा, शकुन, जमुना, राजकुमारी, संगीता, सरिता, बबीता, हीरोबाई, गजानंद, सहदेव, इंद्रजीत, बाला, अशोक, रूप लाल, कौशल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news