बस्तर

इन्नोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम प्रशिक्षण में 26 उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मानित
25-Feb-2021 9:31 PM
 इन्नोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम प्रशिक्षण में 26 उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मानित

जगदलपुर, 25 फरवरी। ऑरोविंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं इन्नोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम प्रशिक्षण में बस्तर जिले के 26 उत्कृष्ट शिक्षकों सम्मानित किया गया। कल ई लर्निंग सेंटर जिला ग्रंथालय जगदलपुर में आयोजित इनोवेटिव पाठशाला प्रशिक्षण के दौरान इन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडेय ने की। इस अवसर पर अरविन्दो सोसायटी के प्रशिक्षक राजेश साहू भी उपस्थित थे।

    उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत विद्यालय को रोल मॉडल स्कूल बनाने तथा कोरोनाकाल की अवधि में बच्चों को निरंतर ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन कराया गया। इस दौरान ऑनलाइन, ऑफलाइन एवं पैरेंटल गाइडेन्स के माध्यम से बच्चों को रोचक गतिविधि आधारित शिक्षा दी गई। इसके साथ ही कक्षा 1 से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी क्विज के द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपये तक प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।

    इस दौरान शिक्षकों में शहनाज खान, आशा कुरैशी, हीरमती भारद्वाज, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार,  दीपक ठाकुर,  अजय कश्यप,  सत्यनारायण सिदार,कन्हैया लाल रावटे, नारायण लाल साहू, सदनराम नेकाल,  संग्राम नाग, महेंद्र नाग, जगदीश यादव, रोशन झा, बेनुधर जोशी, गोविंद बघेल, संतोष सोनवानी, गणेश्वर नायक,  सीमा आचार्य,  दुलभ नाथ जोशी,  अन्नू कुमार नाथ,  गणेश कुमार आँधिया,  गिरधारी राम विश्वकर्मा,  राजेश कश्यप,  चन्द्र शेखर कोठारी सहित सभी 26 शिक्षको को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षिका सुश्री शहनाज खान को जिला मिशन समन्वयक ने संदेश पत्र सौंपकर उनके इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।


अन्य पोस्ट