राजनांदगांव
पत्रकारों से दुर्व्यवहार, एसपी को सौंपा ज्ञापन
26-Feb-2021 1:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी। डोंगरगांव शिक्षा विभाग में लेखापाल के पद पर पदस्थ किशोर द्वारा तीन मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार करने की शिकायत डोंगरगांव थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार कमलेश सिमनकर समाचार संबंधित जानकारी लेने डोंगरगांव में पदस्थ लेखापाल के कार्यालय में पहुंचे, जहां उनसे व साथी विपुल कन्हैया व अंगेश्वर वैष्णव से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इसके अलावा उनका मोबाइल व अन्य सामग्रियां छीनने की कोशिश करते गाली-गलौज व दुर्व्यवहार किया गया। इधर पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की मामले में प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि सहित अन्य सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे