दुर्ग

4 अतिरिक्त कोच, एक ट्रेन के परिचालन में विस्तार
26-Feb-2021 4:27 PM
4 अतिरिक्त कोच, एक ट्रेन के परिचालन में विस्तार

दुर्ग, 26 फरवरी। यात्रियों को कन्फर्म सीट उपलब्ध करवाने तथा यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे द्वारा अब 4 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है। वहीं एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली गाड़ी संख्या 08237 कोरबा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 26 फरवरी को कोरबा से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। अमृतसर से बिलासपुर-कोरबा आने वाली ट्रेन क्रमांक 08238 में 28 फरवरी को 1 अतिरिक्त कोच की सुविधा की जा रही है। इसी तरह गाड़ी संख्या 08245 बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में 27 फरवरी को तथा बीकानेर से बिलासपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08246 में 28 फरवरी तथा 2 मार्च को एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी तरह हैदराबाद से रक्सौल तथा रक्सौल से हैदराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 07005 एवं 07006 का परिचालन बढ़ाते हुए 28 मार्च तक किया जा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है तथा कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही ट्रेन में चढऩे की अनुमति रहेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा नांदेड़-सांतरागाछी-नांदेड़ के लिए गाड़ी संख्या 02767/02768 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से प्रारंभ करने जा रहा है। इस ट्रेन का दुर्ग स्टेशन पर भी स्टापेज रहेगा। हावड़ा-खडग़पुर सेक्शन में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज में गर्डर लांचिंग के कार्य के चलते कुछ स्पेशल ट्रेनें देरी से चलेगी. कार्य के लिए 27 फरवरी से 5 मार्च तक ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है। 27 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 02260 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 3 घंटे 5 मिनट देरी से रवाना होगी।

27 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन क्रमांक 02834 अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 15 मिनट देरी से रवाना होगी। 26 फरवरी को सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस क्रमांक 02259 समय से 4 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news