रायपुर

जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
26-Feb-2021 5:19 PM
 जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

बाधा दौड़ में मनीष-अलीजा ने मारी बाजी

रायपुर, 26 फरवरी। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसियेशन द्वारा कोटा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 32 वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत गुरुवार को रोमांचक मुकाबले जारी रहे। पांच राज्यों के 300 से अधिक खिलाडिय़ों की भागीदारी में  विजेता,उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।

बालक वर्ग 14 वर्ष आयु वर्ग 600 मी.दौड़ में ओंकार सम्राट विजेता तथा रियानखान उपविजेता रहे। तीसरा स्थान अनुज प्रताप सिंह ने प्राप्त किया। इसी वर्ग में लांग जंप में योगेन्द्र कुमार पहले, ओंकार दूसरे तथा रुद्र तीसरे स्थान पर रहे। बालक 16 वर्ष 80 मी. बाधा दौड़ में मनीष कुमार पहले, अभिषेक कुमार दूसरे तथा मयंक तीसरे स्थान पर रहे। बालक 16 वर्ष आयु वर्ग 2000 मी. दौड़ में मोहित संतोष विजेता तथा आदित्य आनंद पाटिल उपविजेता रहे। तीसरा स्थान रनवीर कुमार ने प्राप्त किया। इसी वर्ग में डिस्कस थ्रो में बृजमोहन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लांग जंप में आर्या पहले, सोनू यादव, यश प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग 600 मी. दौड़ में इवा मनोज पहले, मुस्कान दूसरे तथा अलीशा तीसरे स्थान पर रहीं।  लांग  जंप में इवा मनोज पहले, पूनम दूसरेे तथा काजल तीसरे स्थान पर रहीं। 
बालिका 16 वर्ष 80 मी. बाधा दौड़ में अलीजा विजेता तथा प्रियल उपविजेता रहीं। तीसरा स्थान रेने सोनम ने प्राप्त किया। बालिका 18 वर्ष 800 मी.दौड़ में लक्षिता विनोद पहले, वेदश्री दूसरे तथा जान्हवी तीसरे स्थान पर रही।
 


अन्य पोस्ट