कोण्डागांव

बड़ेडोंगर में सिविक एक्शन कार्यक्रम
26-Feb-2021 8:45 PM
 बड़ेडोंगर में सिविक एक्शन कार्यक्रम

कोण्डागांव, 24 फरवरी। आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के माध्यम से 24 फरवरी को आईटीबीपी बल की अ कंपनी बड़ेडोंगर द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को सामान, स्कूली बच्चों को लेखन, खेलकूद सामग्री, नि:शुल्क उपचार व दवाई वितरण किया गया व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीओबी बडेडोंगर के अन्र्तगत ग्राम-बड़ेडोगर, मादागांव, भूमका, पावडा व मोहपाल के ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई व दवाईयां भी वितरण की गई। 

इस कार्यक्रम में सेनानी 29वीं वाहिनी समर बहादुर सिंह ने बताया कि, भातिसीपु इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं। नि:षुल्क चिकित्सा व पषु चिकित्सा षिविर में लगभग 168 मरीज व पोल्ट्री 120, भैस 10, गाय, सांड़ 42, सूअर 6 व बकरी 10 कुल मिलाकर 188 पषुओ का उपचार कर औषधियंा वितरित की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news