बस्तर

पुलिस ने गुम मोबाइल को 2 घंटे में मालिक को सौंपा
26-Feb-2021 8:52 PM
 पुलिस ने गुम मोबाइल को 2 घंटे में मालिक को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 फरवरी।
कोतवाली पुलिस ने आज ऑटो में युवक के गुम हुए मोबाइल को दो घंटे के भीतर ही खोजकर उसे उसके मालिक को सुपुर्द किया ।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि शुक्रवार को प्रार्थी अमित कुमार गांगुली ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि वो हैदराबाद से एयर इंडिया के नियमित फ्लाइट से जगदलपुर आये, जिसके बाद एयरपोर्ट से निजी ऑटो से बृजराज नगर धरमपुरा गए जब वो घर पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल उसी ऑटो में छूट गया है। इसके बाद वो तुरन्त थाना कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर तत्काल सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने गंभीरता लेते हुए पुलिस कि एक टीम तैयार कर तत्काल टीम को घटना स्थल रवाना किया। जिसके पश्चात तुरंत उस जगह पर जाकर कण्ट्रोल रूम की मदद से उस जगह की सीसीटीवी फुटेज लिया गया और चालक की पतासाजी की, जिसमें साइबर सेल के सहयोग से ऑटोचालक का पता कर महज 2 घंटे में मोबाइल खोज कर मालिक को सुपुर्द किया गया।
 इस कार्रवाई में उप निरीक्षक होरिलाल नाविक, आर बबलू ठाकुर,आर प्रदीप कश्यप, दीपक कुमार की भूमिका रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news