जशपुर

लाखों के जेवर-नगदी चोरी, एक बंदी
28-Feb-2021 8:41 PM
 लाखों के जेवर-नगदी चोरी, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 28 फरवरी। लाखों के सोना - चांदी के जेवर एवं नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को  सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 24 फरवरी को प्रार्थी राजू सोनी करबला रोड जशपुर ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 24 फरवरी को अपने रूम में सो रहा था कि करीब 5.30 बजे सुबह उसकी मां रामप्यारी देवी रूम अंदर आकर उसे उठाकर बताई कि करीब 5 बजे सुबह बाथरूम गई थी, करीब आधा घंटा बाद वापस आकर कमरे की सफाई करने लगी तो देखा कि खाट के नीचे रखा पेटी नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर चोरी कर ले गया है। पेटी में प्रार्थी की मां का पुराना सोना - चांदी का जेवर सोने का हार सेट , सोने का कंगन एक सेट , सोने का मंगलसूत्र एक नग , सोने की अंगूठी तीन नग , सोने का कान का रिंग एक नग , सोने का चैन एक नग , चांदी का पायल तीन नग , चांदी का चैन दो नग , चांदी की बिछिया पांच जोड़ी कीमत लगभग पैतीस हजार रूपये एवं नगदी रकम लगभग 10,000 / -रूपये , प्रार्थी की मां के कपड़े , घर का पट्टा कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ले गया है। सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर बालाजी राव  के दिशा - निर्देशन एवं  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर  राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान 28 फरवरी को संदेही आरोपी शिवम गुप्ता उर्फ आसू उर्फ डेन्डु को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह 24 फरवरी को सुबह करीब 7 बजे अपने घर के पास वाली मैदान में घूम रहा था, तब राजू सोनी की मां घर का दरवाजा खोल कर बाहर गई थी। घर के पास जाकर देखने पर अंदर कोई नहीं दिखा। घर के अंदर घुसकर तीसरे नंबर का कमरा का दरवाजा खुला था जिसमें खाट के नीचे पेटी रखा था, उसे अपने साथ लेकर भाग गया। बाहर छोटे तालाब के सीढ़ी में ले जाकर बक्सा खोलने पर बक्सा में पहनने का कपड़ा, कागजात और सोने - चांदी का जेवरात तथा नगदी रकम मिला। कागजात , कपड़ा व बक्सा को पानी में फेंककर सोना - चांदी के जेवर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करने लगा। उसके बस्ती के पास का दर्जी मोहल्ला का मिन्टु अंसारी को सोने का चैन तथा दो जोड़ी चादी का पायल को दो हजार रूपये में देना तथा शेष सोना - चांदी का आभूषण को छोटे तालाब जशपुर के सीढ़ी के बगल में गड्डा खोदकर प्लास्टिक पन्नी डालकर दबा दिया एवं नगदी रकम को खा - पीकर खर्च कर दिया बताने पर आरोपी के द्वारा पेटी पहनने का कपड़ा एवं सोने - चांदी का जेवरात पेश करने पर 69.30 ग्राम सोने के आभूषण तथा 77.83 ग्राम चांदी की ज्वेलरी बरामद  किया गया । आरोपी शिवम गुप्ता उर्फ आसू उर्फ डेन्डु 23 वर्ष निवासी करबला रोड जशपुर के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने 28 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को पकडऩे में  लक्ष्मण सिंह धुर्वे निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर , सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव , प्रधान आरक्षक मनोज कुमार सिंह , आरक्षक दीपक भगत , रितेश बघेल एवं नगर सैनिक विद्याधर यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news