राजनांदगांव

प्रदर्शनी में मासिक पत्रिका जनमन का वितरण
01-Mar-2021 3:31 PM
प्रदर्शनी में मासिक पत्रिका जनमन का वितरण

किसानों को मिल रही योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
डोंगरगढ़ के लाल बहादुर नगर में 27 एवं 28 फरवरी दो दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेला में जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित पैनल लगाए गए। इसके माध्यम से मेले में आने वाले किसानों एवं नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली। 

मेले में दोनों दिन जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखने लोगों की भीड़ लगी रही। जनसंपर्क के स्टॉल में जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का वितरण मेले में आए लोगों को किया गया।
प्रदर्शनी से प्रभावित लोक मड़ई घूमने आए चारभांठा के किसान कृपाल सिंह साहू ने बताया कि वे हर साल लोक मड़ई घूमने आते हैं और यहां आने के बाद जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी को देखते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी डोंगरगांव में आयोजित लोक मड़ई में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी देखी थी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है। साथ ही यहां मासिक जनमन पत्रिका भी दिया गया। उन्होंने कहा कि इसमें वर्तमान में शासन द्वारा किए जा रहे कार्य एवं योजना के बारे में बताया गया है, जो सूचनात्मक एवं उपयोगी है।

मुरेठीटोला के किसान गैंदसिंह ने कहा कि जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों के हित के बारे में जानकारी मिलती है। इसके लिए उन्होंने जनसंपर्क विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से किसानों का कर्जा माफी, बिजली बिल हॉफ किया गया है। 

अंबागढ़ चौकी के सोनसायटोला के किसान लखनलाल कोलियार ने बताया कि लोक मड़ई देखने आए हुए हैं। उन्होंने प्रदर्शनी को भी देखा और अन्नदाता का रखा सम्मान फसलों का दिया वाजिब दाम को व्यक्त करते बताया कि इस योजना से मुझे बहुत लाभ मिला है। इससे बच्चों की पढ़ाई एवं आर्थिक स्थिति में सहयोग मिला है। इसके साथ हमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है। मुझे छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से बहुत ही लाभ मिला है। 
साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी एवं प्रचार सामग्री द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट