‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 मार्च। मोहन नगर थाना अंतर्गत रविवार की रात 8 बजे संतरा बाड़ी के दो घरों में आग लग गई। जिससे मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने किसी ने बाल्टी तो किसी ने गंजी में आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग किया। वहीं दमकल को सूचना दी गई।
आगजनी से रमशीला व रमहीन निर्मलकर के घर में रखा पलंग, पंखा, टीवी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आसपास के घरों को जलने से बचाया। आग जाने क्यों और कैसे लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।