रायपुर

बजट में गरीब-किसानों, युवामहिलाओं सबका ख्याल-मरकाम
01-Mar-2021 5:36 PM
बजट में गरीब-किसानों, युवामहिलाओं सबका ख्याल-मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 मार्च।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने बजट में गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, कर्मचारियों सबका ख्याल रखा है। सरकार के बजट में कांग्रेस की जन हितकारी लोक कल्याणकारी नीतियों की स्पष्ट छाप है। विकास समर्थक प्रावधानों से कांग्रेस सरकार ने समाज के सभी वर्गों का दिल जीत लिया है।

नवा रायपुर में भारत भवन निर्माण को बेहद महत्वपूर्ण और सार्थक निर्णय निरूपित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मरकाम ने कहा है कि गोबर खरीदी के लिए 80 करोड़ रूपये का प्रावधान, स्वच्छता दीदी योजना के तहत मानदेय में 1 हजार रूपये वृद्धि, छत्तीसगढ़ी संस्कृति परिषद का गठन, पत्रकारों की दुर्घटना पर 5 लाख की मदद, कुपोषण दर का कम होना, राज्य में 119 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल, आदिवासी छात्रों तथा हास्टलों के लिए 370 करोड़ रूपये प्रावधान, एससी-एसटी बच्चों की फीस सरकार प्रावधान, मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा देने का स्वागत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news