बस्तर

मुक्ति मोर्चा ने किया पत्रकारों का सम्मान
01-Mar-2021 10:37 PM
 मुक्ति मोर्चा ने किया पत्रकारों का सम्मान

जगदलपुर, 1 मार्च । बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संभागीय प्रवक्ता भरत कश्यप ने मुक्तिमोर्चा के प्रथम स्थापना दिवस पर संगठन द्वारा संभागीय कार्यशाला के विवरण पर बयान जारी करते हुए कहा कि कार्यशाला की शुरुआत मोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद, जिला संयोजक भरत कश्यप एवम शहर महिला अध्यक्ष शोभा गंगोत्रे, संभागीय सहसंयोजक समीर खान, बीजापुर सह संयोजक दीपक मरकाम, कांकेर संयोजक रोशन सचदेव के द्वारा शहीद गुंडाधूर एवं अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यशाला में मुक्ति मोर्चा द्वारा  पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमें दिलीप ठाकुर, जावेद, नरेश देवांगन,अजय चंद्राकर व अन्य पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

नवनीत चांद ने मोर्चा के गठन, उद्देश्य की जानकारी सबको दी। सभी का आपस में परिचय करवाया गया। बाद कार्यशाला में मंथन आगे बढ़ा। जिसे गति देते हुए वक्ता के रूप में मोर्चा के वरिष्ठ दिलीप ठाकुर, सहसयोंजक समीर अहमद ने जहाँ मोर्चा के उद्देश्य से सबको परिचय कराया वहीं  आमंत्रित अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार नवीन श्रीवास्तव ने संगठन के मूल भावनाओं के साथ वैचारिक तैयारी को प्रांसगिक बताया ।

कार्यशाला के दूसरे सत्र में उपस्थित लोगों ने अपना  अनुभव और समस्याओं को सामने रखा जिसका निवारण वहाँ मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर कार्यशाला में बस्तर जिला संयोजक भरत कश्यप बीजापुर संयोजक श्री बजाज व सभी ब्लाक व शहर के पाधिकारी उपस्थित रहे, जहां सबने आखिरी तक कार्यशाला की गरिमा को आत्मसात करते हुए भविष्य सन्दर्भ में खुद को तैयार किया। कार्यशाला में बस्तर सहित संभाग भर से आये पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं उपस्थित रहे।

नवनीत चाँद ने कहा कि बस्तर के वास्तविक विकास व अधिकार के उद्देश्यों को लेकर बस्तर के सभी जिलों व ब्लाकों में संघटन का विस्तारीकरण किया जाएगा व बस्तर के जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन व सरकार को जनता के लिए जारी कल्याणकारी योजनाओ का जनता तक सही लाभ पहुँचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news