दन्तेवाड़ा
कोविशील्ड टीके से हो सुरक्षित-कलेक्टर
01-Mar-2021 10:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 01 मार्च। आज से वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 आयु वाले लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण के पूर्व में बनाए गए स्वास्थ्य केन्द्रों में ही उक्त आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार में भी कोविशील्ड के प्रथम चरण का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए लोग निर्भीक होकर स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने 45 से 59 तक के कोमॉर्बिड और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराकर स्वयं को कोविड-19 से सुरक्षित करने तथा संक्रमण को रोकने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे