बीजापुर

आमने-सामने भिड़ीं बाइक, 2 मौतें, 2 जख्मी
01-Mar-2021 11:08 PM
आमने-सामने भिड़ीं बाइक, 2 मौतें, 2 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 1 मार्च। सोमवार को जांगला थाना क्षेत्र में दो तेज रफ्तार बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं दो घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

जांगला थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है। जगदलपुर के दो खिलाड़ी अविनाश(अक्कू) और करनदीप अंतरराज्यीय क्रिकेट स्पर्धा खेलकर बीजापुर से जगदलपुर जा रहे थे और वहीं नकुलनार निवासी मोहन लेकामी (26) अपनी पत्नी के साथ कुटरू के पेदुमपाल जा रहे थे, तभी माटवाड़ा के मोड़ पर यह सडक़ दुर्घटना घटित हो गई, जिसमें जगदलपुर निवासी अविनाश (अक्कू) और मोहन लेकामी की मौत हो गई।

वहीं करनदीप और मोहन लेकामी की पत्नी को काफी चोंटे आई है। करनदीप को बेहतर इलाज के जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल के लिए भेज दिया गया है और महिला का इलाज भैरमगढ़ अस्पताल में चल रहा है।


अन्य पोस्ट