दुर्ग

एनएसपीसीएल पॉवर प्लांट हादसे में युवा इंजीनियर की मौत
02-Mar-2021 4:02 PM
एनएसपीसीएल पॉवर प्लांट हादसे में युवा इंजीनियर की मौत

जांच के लिए 5 सदस्य समिति गठित, 3 अफसर दिल्ली मुख्यालय से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 मार्च।
पुरैना स्थित एनएसपीसीएल पॉवर प्लांट में हादसे में युवा इंजीनियर के मौत के बाद जांच के लिए 5 सदस्य समिति का गठन आज दोपहर कर दिया गया है। इस समिति में एनटीपीसी के दिल्ली मुख्यालय से तीन सुरक्षा अधिकारी एनएसपीसीएल के दो सुरक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। फिलहाल युवा इंजीनियर के शव को शव गृह में रखवा दिया गया है। आंध्रप्रदेश से परिजनों के पहुंचने के बाद शव को उनके सुपुर्द किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरैना स्थित एनएसपीसीएल प्लांट में युवा इंजीनियर गटला किशोर बाबू (29 वर्ष) कल द्वितीय पाली में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक की ड्यूटी पर था। इसी दौरान रात करीब 8 बजे वह वाइब्रेशन मेजरमेंट के लिए एनएसपीसीएल पावर प्लांट 2 में गया हुआ था। लौटते समय 8.30 बजे के लगभग कूलिंग टॉवर के पास चैनल से गुजर रहा था। इसी दौरान एक स्लैब टूट कर गिर गया और युवा इंजीनियर असंतुलित होकर स्लैब के नीचे बने पानी की टंकी में जा गिरा। पानी टंकी के अंदर करीब 5 फीट से अधिक ऊंचाई तक पानी भरा हुआ था। पानी का बहाव भी तेज होने के कारण डूबने से युवा इंजीनियर की मौत हो गई । 

देर रात टंकी से पूरा पानी खाली करने के बाद एनडीआरएफ की टीम के द्वारा शव को  रात 1.45 बजे के करीब बाहर निकाला गया। सूचना पर से भट्टी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। शव को शव गृह में सुरक्षित रखा दिया गया है। मृतक आंध्रप्रदेश का निवासी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भिलाई आ रहे हैं। परिजनों के पहुंचने के बाद युवा इंजीनियर का शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। 
इस पूरी घटना की जांच के लिए 5 सदस्य टीम का गठन कर दिया गया है। जिसमें एनटीपीसी के दिल्ली मुख्यालय से तीन एवं एनएसपीसीएल भिलाई प्लांट से दो अधिकारियों को रखा गया है। यह समिति शीघ्र ही जांच पूर्ण कर रिपोर्ट हायर अथॉरिटी को सौंपेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news