गरियाबंद

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता-डॉ. डहरिया
02-Mar-2021 4:23 PM
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता-डॉ. डहरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 मार्च।
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने पिछले दिनों नवापारा नगर के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सांस्कृतिक भवन में बैडमिंटन हॉल, इंडोर हाल, शेड, पेवर्स एवं अतरिक्त कक्ष का लोकार्पण और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने लगभग 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की बुनियाद रखी जा रही है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि एक साल पहले मेरे द्वारा जो घोषणा की गई थी, आज वह गोबरा नवापारा में पूर्ण हो गई है। निश्चित ही इन कार्यों का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि इंडोर एवं बैडमिंटन हॉल से यहाँ के खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। 15 करोड़ से अधिक के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से सफाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए उनका विभाग सजग है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव कोशिश होगी। 

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि कोरोना काल में भी विकास के कार्य होते रहे। इसी का परिणाम है कि राज्य की योजनाओं और राज्य स्तर पर हुए अनेक कार्यों की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है।  
कार्यक्रम को अभनपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी सम्बोधित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने क्षेत्र के विकास के लिए मांगी गई राशि के संबंध में स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने और हरसंभव सहयोग देने की बात कही है। मंत्री डॉ डहरिया ने यहाँ 15 करोड़ 48 लाख के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन किया और 1 करोड़ 20 लाख के इंडोर हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, 25 लाख रुपए के शेड, पेवर्स एवं अतरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मंच संचालन सौरभ शर्मा एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर रतीराम साहू, पूर्व नपा अध्यक्ष देहुति साहू, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संख्या राव, अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, लोकिन अर्जन साहू, अनुप खरे, रामा यादव, राकेश सोनकर, राजा चावला, निर्माण यादव, उपअभियंता संजय मोटवानी, राहुल थवानी, एल्डरमेन एवं जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, नागरिकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news