कोण्डागांव

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वॉलीबॉल स्पर्धा में बागबेड़ा विजेता
03-Mar-2021 4:32 PM
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वॉलीबॉल स्पर्धा में बागबेड़ा विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 मार्च। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 1 मार्च को थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी व स्टाफ के द्वारा माकड़ी परिसर में व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम धारली, कोसाहरदुली, बागबेड़ा, इंगरा, उलेरा, ठेमगांव, चरकई, केरावाही, हीरापुर, पीढ़ापाल, अरंगुला, ओण्डरी व माकड़ी के टीम ने भाग लिया। जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्षा मोतीबाई नेताम, उपाध्यक्ष गौतम साहू, सरपंच माकड़ी हेमलाल वट्टी व वरिष्ठ नागरिक बिरस साहू, रामकुमार कश्यप, चंदन साहू, संजू पोयाम, चिंतराम नायक एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ग्राम बागबेड़ा और चरकई की टीम फाईनल में पहुंची, प्रथम स्थान पर ग्राम बागबेड़ा की टीम व द्वितीय स्थान पर ग्राम चरकई की टीम रही। फाईनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा। चंदन साहू व चिंताराम नायक द्वारा निर्णायक का भूमिका निभाया गया। थाना प्रभारी माकड़ी निरीक्षक सोनसिंह सोरी द्वारा विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार 5001 रूपए व शील्ड तथा द्वितीय पुरस्कार 2500 रूपए व शिल्ड एवं खिलाडिय़ों को मेडल से पुरस्कृत कर खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनायें दिया गया।

व्हालीबॉल प्रतियोगिता थाना माकड़ी में पहिली बार कराया गया, जिससे उपस्थित खिलाड़ी प्रसन्न नजर आये एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा सराहना किया गया। इस तरह पुलिस और नागरिकों के बीच मधुर संबंध बढ़ता जा रहा है। उपस्थित समस्त टीम व गणनागरिकों का थाना प्रभारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news