रायपुर

प्रदेश में 9 महीने में 85 सौ करोड़ जीएसटी
03-Mar-2021 7:02 PM
  प्रदेश में 9 महीने में 85 सौ करोड़ जीएसटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। प्रदेश में सरकार को वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनवरी 2021 तक 85 सौ करोड़ की जीएसटी प्राप्त हुई है। यह जानकारी जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

कांग्रेस सदस्य कुलदीप जुनेजा ने जानना चाहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनवरी 2021 तक कितनी जीएसटी राज्य को प्राप्त हुई है? इसके जवाब में जीएसटी मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनवरी 2021 तक 8524.35 करोड़ जीएसटी राज्य को प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि स्टेट जीएसटी 4289.26 करोड़, आईजीएसटी 1658.19 करोड़ और प्रतिपूर्ति 2576.90 करोड़ प्राप्त हुआ है। सेंट्रल जीएसटी से 3651 करोड़ 89 लाख प्राप्त हुए हैं। केन्द्र सरकार के राजस्व का हिस्सा है। जीएसटी के बिलों में हेराफेरी करने नकली बिल बनाने की राज्य में पूर्व में 83 में से 36 अनिराकृत शिकायतों में से 20 शिकायतों में जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों और बकाया वसूली कुल 4 करोड़ 43 लाख की वसूली कर ली गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news