रायपुर

आधा दर्जन टंकियों से 4 की शाम पेयजल सप्लाई नहीं
03-Mar-2021 7:36 PM
  आधा दर्जन टंकियों से 4 की शाम पेयजल सप्लाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। राजधानी रायपुर के संजय नगर, बैरनबाजार, मोतीबाग, देवेन्द्रनगर, महापौर निवास टैंक 4 के ओव्हरहेड टैंक से कल 4 मार्च की शाम पेयजल की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

निगम जलकार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 11 केव्ही लाईन के रावणभाठा उपकेन्द्र के फीडरों में गर्मी पूर्व आवश्यक संधारण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते 4 मार्च को 11 केव्ही लाईन फिल्टर प्लांट बंद होने के कारण 47.5 प्लांट बंद रहेगा। इससे 47.5 प्लांट से भरने वाली बैरनबाजार, मोतीबाग, संजय नगर, देवेन्द्रनगर टंकी एवं महापौर निवास टैंक 4 के ओव्हरहेड टैंक से 4 मार्च सुबह नियमित जलापूर्ति के बाद शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली बंद होने के कारण प्रभावित पेयजल सप्लाई 5 मार्च को सुबह नियमित रूप से शुरू हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news