कोरिया

सविप्रा मद से विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत
03-Mar-2021 8:08 PM
सविप्रा मद से विकास कार्यों  के लिए राशि स्वीकृत

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 3 मार्च। सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से विधानसभा क्षेत्र में 87 लाख के 17 विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के घोषणानुरूप सिद्धबाबा पर्यटन स्थल उन्नयन/जीणोद्धार कार्य हेतु 10 लाख, ग्राम पंचायत चैनपुर मितानित भवन निर्माण हेतु 8 लाख, नगर पंचायत खोंगापानी वार्ड क्र. 4 में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत डुगला में ज्योति निकेतन स्कूल तक सीसी सडक़ निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत मधोरा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत तंजरा में सीसी सडक़ निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत मुर्किल के ग्राम रौक में में सीसी सडक़ निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत बडग़ांवखुर्द-सीतापुर में सडक़ निर्माण घाट कटिंग कार्य हेतु 6 लाख, ग्राम पंचायत कटवार में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत मनवारी-अगरिया पारा में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत जनकपुर-सहकारी भवन मरम्मत कार्य हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत तिलोखन-धनहर पटेलपारा में सीसी सडक़ निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत केलुआ-भरेवापारा में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत उजियारपुर (जामपारा) में रामसाय घर से रामलाल घर तक सीसी सडक़ निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत बुलाकीटोला-बस्ती में आरसीसी सडक़ निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत सेमरा-समुदायिक भवन निर्माण (आजीविका नवा बिहान) हेतु 5 लाख एवं ग्राम पंचायत साल्ही के नोनझरी पारा में सीसी सडक़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए सविप्रा मद से मंजूर किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news