सरगुजा

महंत-सिंहदेव ने किया’ आपके द्वार आयुष्मान अभियान’ का शुभारंभ
03-Mar-2021 9:15 PM
  महंत-सिंहदेव ने किया’ आपके द्वार आयुष्मान अभियान’ का शुभारंभ

अम्बिकापुर, 3 मार्च। छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष चरण दास महंत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज यहाँ सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’ कार्यक्रम का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत में आयुष्मान भारत एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के 5 हितग्राहियों ब्रिजिट केरकेट्टा, सुमन भगत, दीपक कुजुर, संतोष दास तथा दुर्गा प्रसाद पटेल को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने अधिकारियों को इस अभियान को गंभीरता पूर्वक लेते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कार्ड बनाने में लोगो को सुविधा देने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत 31 मार्च तक पात्र हितग्रहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। राज्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत एसईसीसी सूची एवं उपलब्ध राशन कार्ड प्रकार के आधार पर पात्रतानुसार एपीएल हितग्राहियों को वर्ष में 50 हजार रुपये एवं बीपीएल हितग्राहियों को वर्ष में 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के संपूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना के तहत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाए। राज्य के चॉइस सेन्टर, शासकीय अस्पताल एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों से नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 104 तथा 14555 में कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिपं अध्यक्ष मधु सिंह, जिपं के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिपं सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, पार्षद द्वितेंद्र मिश्रा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. पीएस सिसोदिया, अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news