कोण्डागांव

मुंजमेंटा में सिविक एक्शन कार्यक्रम
04-Mar-2021 5:55 PM
मुंजमेंटा में सिविक एक्शन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 मार्च। नक्सल प्रभावित जिला-नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते रहे हैं। इसी क्रम में 3 मार्च को 29वीं वाहिनी आईटीबीपी ई कंपनी मुंजमेंटा द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को सामान, स्कूली बच्चों को लेखन-खेलकूद सामग्री, नि:शुल्क उपचार, दवाई वितरण व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

मुंजमेंटा के अन्र्तगत ग्राम-बांगडोगंरी, काकोडी, हलामी, मुंजमेंटा, नवमुंजमेंटा व कापसी के ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई व दवाईयां भी वितरण की गई। इस कार्यक्रम में सेनानी 29वीं वाहिनी समर बहादुर सिंह शामिल रहे। उप सेनानी डॉ. राहुल रावत व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रुप ज्योति लष्कर द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा व पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 141 मरीज व विभिन्न प्रकार के पालतु पशुओं का उपचार कर औषधियंा वितरित की गई। इसके अतिरिक्त पांच गांवों के 269 व्यक्तियों को आवश्यक सामानों का वितरण किया गया। इस अवसर पर तमाम संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद थे। इस मौके पर स्थानीय गांव के सभी सरपंच, महिला मण्डल व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्थानीय स्कूल के बच्चे भी मौजूद थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news