दुर्ग

शिविर में पशुओं का उपचार, औषधि वितरण
04-Mar-2021 7:47 PM
 शिविर में पशुओं का उपचार, औषधि वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 4 मार्च।  खोपली विकासखंड दुर्ग के गौठान में मुख्य ग्राम योजना दुर्ग के अंतर्गत मुख्य ग्राम ईकाई खोपली एवं मोबाइल यूनिट दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था ।

शिविर में 56 पशु उपचार 71 औषधी वितरण 53 कृमिनाशक दवा वितरण 28 जूं किलनी नाशक दावा वितरण 02 बैंझपन उपचार 04 गर्भ परीक्षण 06 बधियाकरण 25 टैगिंग किया गया।

शिविर को सफल बनाने में डॉ सी.पी. मिश्रा सहायक पशु क्षेत्राधिकारी एस के वर्मा एन के देवांगन श्रीमती रूचि परमार एवं सुरेश साहू परिचारकगण टिकेंद्र यादव नेतराम यादव  धनीराम यादव का सहयोग रहा।  शिविर में ग्राम सरपंच  फत्तेलाल वर्मा पंचगण एवं ग्राम के प्रमुख किसान उपस्थित थे जिन्होंने शिविर का लाभ उठाया। डॉ सी पी मिश्रा द्वारा पशुपालकों एवं कृषकों को हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news