कोण्डागांव

3 दिनी फ्री बिंग मी कार्यशाला
04-Mar-2021 8:59 PM
 3 दिनी फ्री बिंग मी कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 मार्च। भारत स्काउट्स व गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर से राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चन्द्राकर व राज्य सचिव भारत स्काउट्स कैलाश कुमार सोनी एंव गाइड्स छग के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में त्रिदिवसीय फ्री बिंग मी कार्यशाला का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशकाल में किया गया। भारत स्काउट्स व गाइड्स राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार फ्री बिंग मी (अभिव्यक्ति की आजादी) इस त्रि-दिवसीय कार्यशाला में शिविर संचालक मण्डल से डीटीसी गाइड नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि, कैसे मनुष्य को अपने माता-पिता व गुरूजनों के आज्ञाकारी बनने के विषय में जानकारी दी। जिला सचिव चमन लाल सोरी ने एक आदर्श छात्र में कौन कौन से गुण होने चाहिए इसके बारे में जानकारी दी। डीटीसी स्काउट श्याम लाल कोर्राम ने प्लास्टिक टाइड टर्नर प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी दी।

डीओसी गाइड संजना हर्मिट द्वारा गतिविधियों की काउंसलिंग की गयी, शिविर संचालक व राज्य के द्वारा इस शिविर हेतु नियुक्त किए गए मुख्य प्रशिक्षक भीषभ देव ने बताया कि, कैसे तनाव को दूर करें, अपने विचारों को किनसे साझा करें, और नकारात्मक विचारों से कैसे बचें। साथ ही साथ ऑनलाइन पंजीयन के बारे में जानकारी दी गयी। जिसमें संचालक मंडल में जिला संगठन आयुक्त भीषभदेव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्यामलाल कोर्राम, जिला संगठन आयुक्त संजना हर्मिट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त नीलम श्रीवास्तव, सचिव जिला संघ कोण्डागांव चमनलाल सोरी के सफल नेतृत्व में संपंन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष भारत स्काउट्स गाइड्स राजेश नेताम व अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल रोशन जमीर खान, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल महेन्द्र नेताम, जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव बंगाराम सोढ़ी, पार्षद अनिल उसेण्डी आदि व 45 रोवर-रेंजर एवं 10 स्काउटर-गाइडर उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का सफल संचालन डीटीसी स्का. श्यामलाल कोर्राम के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news