गरियाबंद

झांकियों से योजनाओं का प्रचार-प्रसार
05-Mar-2021 6:59 PM
  झांकियों से योजनाओं का प्रचार-प्रसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 मार्च। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज त्रिवेणी संगम महानदी, पैरी और सोंढुर के तट कुलेश्वर महादेव के धाम तथा भगवान राजीवलोचन के नगरी राजिम में आयोजित होने वाली भव्य राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 जो 27 फरवरी से 11 मार्च तक विभिन्न चरणों में सचंालित हो रहे हैं। राजिम माघी पुन्नी मेला में आने वाले पर्यटको श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समग्र रूप से जानकारी तथा होने वाले लाभ को जनजागृति तक फैलाने हेतु समस्त विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शनी के रूप में योजनाओं को जीवन्त किया गया हैं। जिसमें शासन की महत्वकांक्षी योजना सुराजीगांव के तहत संचालित कार्यक्रम नरवा, घुरवा, बाड़ी एवं गोधन न्याय योजनाओं की प्रदर्शनी झांकी पंचायत एवं ग्रामीण विकास गरियाबंद द्वारा जिला के कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चन्द्रकांत वर्मा जी के निर्देशानुसार झांकी प्रदर्शनी पर्यटको मेला घुमने आने वाले ग्रामीणें श्रद्धालुओ के बीच केन्द्र बना हुआ हैं।

उक्त प्रदर्शनी में शासन की महत्वपूर्ण योजना का बैनर, पोस्टर के माध्यम से जानकारी सांझा किया गया हैं। जिसमें नरेंगा अर्तगत प्रदान किए जाने वाले कार्य प्रधानमंत्री आवास हेतु दिशा निर्देश स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत संचालित गतिविधियों तथा सुराजी योजना एवं गोधन न्याय योजना का संक्षिप्त जानकारी सांझा किया गया हैं। शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम नरवा का जीवन प्रदर्शनी आदर्श का प्रतिरोप जिसमें पंशुओं की मूर्ति चरवाहों की मूर्ति तथा अन्य गतिविधियांॅ बड़े बुजुर्गो के साथ-साथ बच्चों को भी आकर्षित कर रहा हैं। घुरवा का बाड़ी जीवन भी लोगों को आकर्षित किया। सम्पूर्ण योजनाओं को समेकित रूप से एक जगह देख के तथा प्राप्त जानकारी से  लोगो के बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा तैयार झांकी प्रदर्शनी चर्चा का विषय बना हुआ हैं एवं बच्चों के बीच सेल्फी पॉइन्ट के बीच में उपयोग किया जा रहा हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news