कोण्डागांव

दर्जनों गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या, पूर्व विधायक के साथ किसान मिले कलेक्टर से
05-Mar-2021 8:51 PM
  दर्जनों गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या, पूर्व विधायक के साथ किसान मिले कलेक्टर से

कोण्डागांव, 5 मार्च। विकासखंड बड़ेराजपुर क्षेत्र अंतर्गत बड़बत्तर समेत जोड़ेकेरा, छिंदली, हरबेल, कुलदा, पीड़ापाल कोलियरीदिही व कई अन्य गांव में इन दिनों लो वोल्टेज की समस्या किसानों के सामने आन खड़ी हुई हैं। किसानों का दल 4 मार्च को केशकाल के पूर्व विधायक सेवकराम नेताम के साथ कोण्डागांव कलेक्टर से मुलाकात के लिए पहुंचा।

कोण्डागांव पहुंचे किसानों ने बताया कि, ग्राम बड़बत्तर तहसील बड़ेराजपुर का विद्युत लाइन विश्रामपुरी विद्युत केंद्र से जुड़ा है, जिसमें वोल्टेज की समस्या कई महीनों से है, जिसके कारण बोरवेल्स, ट्यूबलेस नहीं चल पाता है। जिससे किसानों की फसल सूख रही है, जिसमें किसानों को बहुत ही नुकसान हुआ है। तीन-चार दिन फरसगांव विद्युत केंद्र से विद्युत कनेक्शन जोड़ा गया था जिसमें अच्छा वोल्टेज रहता हैं जिसमें बोरवेल, ट्यूबलेस चल रहे थे। जिसको बिजली मिस्त्रियों के द्वारा काट दिया गया है। अत: आपसे निवेदन हैं कि, ग्राम बड़बत्तर की विद्युत लाइन को फरसगांव विद्युत केंद्र से जोडऩे की कृपा करें। ताकि फसलों की सिंचाई अच्छी तरह से किया जा सके।  उन्होंने कहा कि, अगर विद्युत समस्या दूर नहीं होती है तो किसान व ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news