‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मार्च। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल एवं पथरागुड़ा क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान पर नागेंद्र देवांगन स्मृति कप का शुभारंभ 27 फरवरी को लालबाग क्रिकेट मैदान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
5 मार्च को रॉयल इलेवन और एलसीजी इलेवन के बीच मैच खेला गया, एलसीजी ने टॉस जीता एवं बैटिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग करते हुए टीम ने टीम ने 8 ओवर में 40 रन बनाकर एलसीजी इलेवन ऑल आउट हो गई। रॉयल इलेवन के रमेश ने चार विकेट लिए। रॉयल इलेवन ने 4 ओवर में ही 40 रन बना दिये। यह मैच रॉयल इलेवन ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में जगदलपुर नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मनोहर दत्त तिवारी, प्रकाश झा, अतुल सिम्हा, संजय चंद्राकर, योगेश शुक्ला उपस्थित थे। आज के उद्घोषक चंदन दास थे।