गरियाबंद
वन मंत्री को जिपं सदस्य ने लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 मार्च। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडेल स्थित धान संग्रहण केंद्र में हाथियों के हमले से चौकीदार की मौत एवं क्षेत्र के विभिन्न गाँवों रवेली, पंडरीतराई, कोपरा आदि में फसलों को हाथियों द्वारा पहुँचाये जा रहे नुकसान की मुआवजा राशि प्रदान करने गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने प्रदेश के वन मंत्री को पत्र लिखकर यथाशीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने की गुहार लगाई है।
उन्होंने राजस्व विभाग और कृषि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर नुकसान का आंकलन वन विभाग को देने का आग्रह किया। साथ ही विगत दिनों गरियाबंद में हुई जिला पंचायत की सामान्य सभा में जिपं सदस्या ने कुंडेलभांठा धान संग्रहण केंद्र में हाथी के हमले से हुई मौत व बेलर धान उपार्जन केंद्र में हुए नुकसान का मामला उठाते हुए मृतक के आश्रित को वन विभाग में नौकरी प्रदान करने व मुआवजा राशि देने की मांग की थी। उन्होंने वन मंत्री से जिलेवासियों को हाथियों से सुरक्षा व मुआवजा दिलाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कुंडेलभांठा धान संग्रहन केंद्र व नुकसान हुए क्षेत्र का निरीक्षण कर कहा कि जंगली हाथियों के दल ने यहां जमकर नुकसान पहुंचाया है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर एक्सपर्ट टीम बुलाकर हाथियों को जंगलों की ओर खदेडऩे का आग्रह किया है।