कोण्डागांव

स्वच्छता दीदीयों व सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण
07-Mar-2021 8:48 PM
  स्वच्छता दीदीयों व सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 7 मार्च। नगर पंचायत फरसगांव में भारत सरकार के स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेषता के तहत् 7 मार्च को नगर की स्वच्छता दीदीयों व सफाई कर्मियों को गीला कचरा-सूखा कचरा व घरेलू हानिकारक कचरा सहित तीनों श्रेणियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही स्वच्छता दीदीयों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता दीदीयों को सम्मानित किया गया, शासन के निर्देशानुसार संडे मेगा ईवेंट के तहत स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। नगर पंचायत फरसगांव के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मी द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कर नगर के जनसमुदाय को गीला कचरा व सूखा कचरा पृथक-पृथक देने के लाभ के बारे में बताया गया। नगर को स्वच्छ रखने प्लास्टिक पोलिथिन का उपयोग न करने, खुले स्थानों व नालियों में कचरा न फेंकने के लिए प्रेरित किया गया एवं अपने घर में ही गीलेकचरे से खाद बनाने वाले व्यक्तियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार माह मार्च के प्रत्येक रविवार को राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित किए गए, आईईसी गतिविधियों व संडे मेगा ईवेंट का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news