बस्तर

100 किलो गांजा सहित यूपी का एक बंदी
07-Mar-2021 9:02 PM
100 किलो गांजा सहित यूपी का एक बंदी

  लग्जरी कार में रखकर यूपी ले जा रहा था   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 मार्च। नगरनार पुलिस ने रविवार को लग्जरी कार में गांजा रख कर अवैध परिवहन करते यूपी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 100 किलो गांजा व  एक कार को जब्त कर लिया है।

नगरनार उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच 46 बीई 8769 में गांजा रखकर बिक्री करने उत्तरप्रदेश ले जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम गठित कर तत्काल टीम को ग्राम धनपुंजी मण्डीनाका चौक की ओर रवाना किया गया। ग्राम धनपुंजी मंडी नाका चौक के पास पहुँचकर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया।

 तलाशी के दौरान कुछ समय के बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच 46 बीई 8769 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे  रोककर पूछताछ करने पर धीरज कुमार गौतम उम्र 23 वर्ष निवासी हाथिया, जिला भदोही उत्तरप्रदेश का निवासी बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 100 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती पांच लाख रूपये एवं एक कार क्रमांक एमएच 46 बीई 8769 को बरामद किया गया।  जब्त वाहन की कीमत दस लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) 1(ग) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सउनि सुधराम नेताम, सउनि अजीत सिंह, आरक्षक अंगत राम बघेल, दरारू आडिल, विजय भगत, लक्ष्मण चंद्रवंशी, धरम  कश्यप सैनिक जगन्नाथ नांग की मुख्य भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news