बिलासपुर

शिक्षिका से दुर्व्यहार करने वाले प्राचार्य का तबादला, महिला आयोग ने भी एसपी से मांगी रिपोर्ट
25-Mar-2021 12:08 PM
शिक्षिका से दुर्व्यहार करने वाले प्राचार्य का तबादला, महिला आयोग ने भी एसपी से मांगी रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 मार्च।
दुधमुंहे बच्चे को बैठक में लेकर आने वाली शिक्षिका से दुर्व्यवहार करने व धमकी देने के मामले की जांच कर गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक राज्य महिला आयोग को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।

ज्ञात हो कि संकुल स्तरीय बैठक में शिक्षिका अर्चना साहू अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर पहुंच गई थी। इससे मीटिंग ले रहे धोबहर के प्राचार्य एके सिंह राणा ने अन्य शिक्षकों के सामने उसे आगे से ऐसा नहीं करने वरना निपटा देने की धमकी दी। शिक्षिका ने इस आचरण के खिलाफ राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच कर 15 दिन के भीतर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने कहा है।

इधर कलेक्टर नम्रता गांधी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य का तत्काल प्रभाव से गौरेला के ग्राम टीकरखुर्द में स्थानांतरण कर दिया है। प्राचार्य के खिलाफ शिक्षकों ने पहले भी अपने विभागीय अधिकारियों से दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news