दन्तेवाड़ा
आईएफएस बरखा ने की कलेक्टर से भेंट
25-Mar-2021 9:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ की भारतीय विदेश सेवा की प्रथम महिला अधिकारी हैं
दन्तेवाड़ा, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ की भारतीय विदेश सेवा की प्रथम महिला अधिकारी बरखा ताम्रकार ने दन्तेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी से सौजन्य मुलाकात की। साथ ही जिले में स्थित नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री डेनेक्स का अवलोकन किया। वहां कार्यरत महिलाओं को लगन से काम करते हुए दन्तेवाड़ा के ब्राण्ड डेनेक्स को विदेश तक पहुंचाने प्रोत्साहित भी किया। बरखा ताम्रकार ने कहा दन्तेवाड़ा के हस्तशिल्प, व्यंजन,जैविक उत्पाद जैसे जवांफूल चावल, पोहा, छिंद गुड़, महुआ तथा रागी के उत्पाद आदि अपने आप में अनूठे है, इन्हें वैश्विक स्तर पर प्रचारित कर अन्तराष्ट्रीय ब्राण्ड के रूप में स्थापित किया जा सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे