कोरिया

असम चुनाव : गांवों में पैदल यात्रा कर प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे जायसवाल
27-Mar-2021 8:33 PM
  असम चुनाव : गांवों में पैदल यात्रा कर प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 27 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया के मनेंद्रगढ़  विधायक डॉ. विनय जायसवाल को असम चुनाव प्रचार में बरपेटा का जिम्मा मिला है। वे बरपेटा पहुंचकर जिला मुख्यालय हावली टाउन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहीम खान पूर्व विधायक एवं ब्लॉक अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बरपेटा के विधानसभा सारुखेत्री में प्रत्याशी जाकिर हुसैन के पक्ष में आम सभा के माध्यम से प्रत्याशी हेतु कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील की। ग्राम पंचायत दक्षिण पश्चिम बैठारी, ग्राम पंचायत पकबतिबरिपम, ग्राम पंचायत पकाबे क़बारी,दक्षिण के कोइतपारा में आम सभा को भी संबोधित कर छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस वाली भूपेश सरकार की उपलब्धियों का बखान कर कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आ रहे है ।

ज्ञात हो कि राष्टीय स्तर से राज्य के मुखिया को असम राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर उनके द्वारा राज्य के अन्य जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ खुद भी इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है । जिसमें कोरिया जिला भी अछूता नहीं रहा जहाँ मनेंद्रगढ़ के विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधि असम राज्य के विधान सभाओं में पहुच कर अपना दम खम दिखा रहे हैं और लगातार कांग्रेस के पक्ष में स्थानीय लोगो को वोट देने की अपील कर रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से सहयोगी के रुप में प्रदेश सहसचिव राजेंद्र शुक्ला,राम अवतार अलगमकर, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, जिला महामंत्री वरुण शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत खोंगपनी जगदीश मधुकर, एनएसयूआई के कोरिया जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान बर्मन प्रमुख रूप से उपस्थित बने हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news