बिलासपुर

होली पर सामूहिक आयोजन नहीं, उल्लंघन पर कार्रवाई
28-Mar-2021 3:00 PM
होली पर सामूहिक आयोजन नहीं, उल्लंघन पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 28 मार्च। 
कोटा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें कोटा एसडीएम टी आर भारद्वाज,कोटा एसडीओपी रश्मीत कौर चावला, तहसीलदार रिचा सिंह,कोटा थाना प्रभारी प्रकाश कांत सहित नगर एवं ग्रामीण अंचल के जनप्रतिनिधि मुख्य रूप  उपस्थित थे।

नगर के चौक चौराहे में कोई सामूहिक आयोजन, होली मिलन नहीं होने पर सहमति बनी। शांति भंग करते पाये जाते कडी़ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। सभी से अपील करते हुए कहा कि होली करोना काल में सभी शांतिपूर्ण ढंग से मनाये।
एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश को कडाई से पालन करने को कहा। कोटा थाना में नगर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि ,पत्रकार बंधु सभी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट