दन्तेवाड़ा

विस्फोटक लगाते दो नक्सली गिरफ्तार, एक पर 10 हजार ईनाम
01-Apr-2021 4:58 PM
 विस्फोटक लगाते  दो नक्सली गिरफ्तार, एक पर 10 हजार ईनाम

दंतेवाड़ा, 1 अप्रैल। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बुधवार को एक और कामयाबी मिली। पुलिस ने आईईडी लगाते हुए डीएकेएमएस अध्यक्ष को हिरासत में लिया। 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल और बारसूर थाना बल सातधार और मंगनार रोड की ओर रवाना हुआ। गश्त के दौरान दो व्यक्ति गड्ढा खोदते हुए मिले। 

पुलिस ने दोनों संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की। िजसमें उनकी पहचान मन्नू बारसा, उम्र 24 वर्ष निवासी जिला बीजापुर अंतर्गत भैरमगढ़ थाना के ग्राम झिल्ली निवासी के तौर पर हुई। मन्नू नक्सली संगठन में डीएकेएमएस अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत था। 

गिरफ्तार नक्सली के साथ 2 किलोग्राम वजन की 2 आईईडी, तार और बैटरी आदि सामग्रियां मिली। पुलिस अधीक्षक,दंतेवाड़ा द्वारा भी मन्नू की गिरफ्तारी पर10हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसका साथी भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इसकी शिनाख्त सीताराम उर्फ सीतू ओयाम, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। उक्त नक्सली जिला बीजापुर अंतर्गत थाना भैरमगढ़ के झिल्ली गांव का निवासी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news