कोरिया

29 ग्राम पंचायतों में होगा हैण्डपम्प खनन
01-Apr-2021 8:03 PM
29 ग्राम पंचायतों में होगा हैण्डपम्प खनन

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 1 अप्रैल। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर अधोसरंचना विकास एवं पर्यावरण उपकरण निधि से 29 ग्राम पंचायतों में 29 हैडपम्प खनन एवं प्रतिस्थापन कार्य हेतु 33 लाख 50 हजार व 3 ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित पुलिया निर्माण हेतु 24 लाख 76 हजार सहित कुल 58 लाख 26 हजार की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है।

स्वीकृत राशि अमृतधारा-लखपति के घर पास, ग्राम पंचायत डिहुली अंतर्गत वार्ड नं 4, ग्राम पंचायत मनवारी के अगरिया पार, चिरईपानी, मोरगा व लाखनटोला स्थित उद्यान विभाग के रोपणी, मलकडोल, उमरवाह एवं रामगढ़ स्थित हाई स्कूल भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर, ओहनिया आंगनबाड़ी केंद्र, खोहरा आंगनबाड़ी केंद्र ढाब, बरौत आंगनबाड़ी केंद्र पश्चिम पारा, नेउर आंगनबाड़ी केंद्र, चकडांड़ आंगनबाड़ी केंद्र बिहीडांड़ व सिंघोर आंगनबाड़ी केंद्र पटेलपारा एवं भरतपुर व बेलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में पृथक-पृथक 1 लाख 25 हजार की लागत से हैंडपम्प खनन एवं प्रतिस्थापन के कार्य कराए जाएंगे। इसी प्रकार सीरियाखोह, च्यूल, हरचोका, तोजा, जमथान, चंदहा, कैलाशपुर एवं कछाड़ी स्थित गौठान स्थल तथा बरौता व देवगढ़ स्थित चारागाह स्थल में पृथक-पृथक 1-1 लाख की लागत से हैंडपम्प खनन एवं प्रतिस्थापन के कार्य होंगे। वहीं भरतपुर-धोबाताल स्थित रामलाल अगरिया के घर के पास 4 लाख 76 हजार की लागत से पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाएगा। ििवधायक कमरो ने कहा कि विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। राज्य की भूपेश सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news