दन्तेवाड़ा

दंतेश्वरी मंदिर में ऑनलाइन दर्शन, कोरोना के चलते प्रशासन का फैसला
02-Apr-2021 9:01 PM
  दंतेश्वरी मंदिर में ऑनलाइन दर्शन, कोरोना के चलते प्रशासन का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 2 अप्रैल। मंदिर समिति मांई दन्तेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा ने चैत्र नवरात्र के संबंध में आवश्यक बैठक रखी, जिसमें चैत्र नवरात्र के आयोजन के संबंध में विभिन्न महित्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में चर्चा की गयी। इस बार भी ऑनलाईन दर्शन के माध्यम से श्रद्धालु मांई जी का दर्शन कर कर सकेंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए चैत्र नवरात्रि पर्व 2021 के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के मद्देनजर माँ दंतेश्वरी मंदिर दन्तेवाड़ा में चैत्र नवरात्र पर्व 13 से 21 अप्रैल तक मंदिर में आयोजन किये जायेंगे, परन्तु भक्त जन मंदिर आकर मांई का दर्शन नहीं कर पाएंगे। नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं, आम नागरिकों का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई व्यक्ति मंदिर के अंदर मोबाईल या कैमरा के माध्यम से फोटो लेते हुए पाया जाता है तो उस पर 1 हजार रू. का जुर्माना लगाया जायेगा। माता की आरती एवं ज्योत का लाईव दर्शन श्रद्धालु अपने घर बैठ कर कर पाएंगे। इसका सीधा प्रसारण स्थानीय चैनल, एलईडी स्क्रीन, तथा जिले के अधिकृत वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर पेज तथा अन्य माध्यमों से किया जाएगा।

 इस बारे में मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में नॉवेल कोरोना वायरस के तेजी से फैलते प्रभाव को देखते हुए तथा नवरात्रि के दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर दन्तेवाड़ा में दर्शन करने वाले अधिकांश दर्शनार्थी श्रद्धालु दन्तेवाड़ा जिले के अलावा समीपस्थ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से मेला स्थल पहुंचते हैं। अत: शासन द्वारा नॉवेल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्तमान में मेला समारोह आयोजन पर रोक लगायी गयी है। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों के मंदिर परिसरों में लगने वाले चैत्र नवरात्रि मेला भी स्थगित रहेगा।

 इस दौरान दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत तुलिका कर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा सुनीता भास्कर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पायल गुप्ता, कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत अश्विनी देवांगन, एसडीएम अबिनाश मिश्रा एवं मंदिर के पुजारी सहित मंदिर समिति के सदस्य और क्षेत्र के विभिन्न समाज प्रमुख तथा अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news