दन्तेवाड़ा
आग से पौधों को नुकसान
04-Apr-2021 8:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 4 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले में गर्मियों के शुरुआती दिनों में ग्रामीणों द्वारा जंगलों में आग लगाई जाती है। जिससे बड़ी संख्या में वनस्पतियां नष्ट हो जाती है।
उल्लेखनीय है कि मार्च के महीने में महुआ के फूल गिरते हैं। फूलों के पतन की दर को बढ़ाने हेतु ग्रामीणों द्वारा पेड़ के नीचे आग लगाई जाती है। इसी कड़ी में विगत दिवस पर राज स्थित डीएवी स्कूल के समीप आग लगी थी। इसके चलते बड़ी संख्या में वनस्पतियों को क्षति पहुंची थी। ज्ञात हो कि जिले की विभिन्न पहाडिय़ों में भी आग लगाई गई है। इसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में वनस्पतियों को नुकसान पहुंचता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे