दुर्ग

मनरेगा मजदूर भी पॉजिटिव मिल रहे
05-Apr-2021 6:10 PM
मनरेगा  मजदूर भी पॉजिटिव मिल रहे

काम चालू रखें या बंद, अफसरों को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 अप्रैल।
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जिले के कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इससे सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक मनरेगा के कार्य जारी रखें या नहीं इसको लेकर दुविधा की स्थिति में है। लॉकडाउन व कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण मनरेगा के कार्य चालू रखें या बंद किया जाए इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखा है। 

पाटन क्षेत्र के सरपंच, सचिव,  रोजगार सहायक को इस पत्र पर जनपद सीईओ ने उन्हें निर्देशित किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य एजेंसी द्वारा अपनी जिम्मेदारी पर कार्य कराया जा सकता है। 

उन्होंने कहा है कि कलेक्टर दुर्ग के आदेश के अनुसार कोविड-19 के दौरान काम बंद नहीं किया जाना है। 
दुर्ग सरपंच संघ के उपाध्यक्ष घनश्याम दिल्लीवार का कहना है कि मनरेगा के तहत एक ही जगह पर 300-400 मजदूर काम करते हैं। सैकड़ों की संख्या में कार्य करने वाले इन मजदूरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं है। इसलिए सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा लिखकर दिया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे के बीच वे काम चालू नहीं कर सकते।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news