गरियाबंद

नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
07-Apr-2021 4:52 PM
नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अप्रैल ।
ग्राम श्यामनगर में समस्त ग्रामवासियों एवं व्यवसायियों ने बस स्टैंड के मुख्य चौक में बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। 
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि अपने प्राणों की आहुति देकर के इस देश को सुरक्षित रखने वाले वीर शहीदों की शहादत अत्यंत दुखद है। छत्तीसगढ़ को हिला देने वाली यह घटना निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाएगा। नक्सलियों के इस कृत्य की जितनी भी भत्र्सना की जाए कम है। विनोद पटेल ने कहा कि यह समय नक्सलवाद और आतंकवाद के समूल नाश करने के लिए पूरे देशवासियों को एकजुटता दिखाने का है। राजनीति से इतर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों की शहादत को व्यर्थ न गंवाते हुए एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको इस नासूर बन चुके माओवाद के खिलाफ  लडऩा होगा। श्रद्धांजलि सभा में शहीदों के बलिदान को नमन करने वालों में कृषलाल साहू, पूर्व उपसरपंच प्रकाश साहू, सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू, किर्तन साहू, संत वर्मा, कोमल साहू, जीवन साहू, भुवनेश्वर साहू, तोरण वर्मा, डायमंड साहू, राजू सेन, चेलाराम साहू, रोमेश साहू, गजाधर निर्मलकर, ईश्वर साहू, जितेंद्र साहू, लाकेश साहू, गिरवर निषाद, परमेश्वर साहू, सौरभ निर्मलकर, किशोर मानिकपुरी, भाजयुमो नेता बिरेन्द्र साहू, विपिन साहू, विक्रांत साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news