बिलासपुर
एनएसयूआई ने बांटे मास्क-सेनिटाइजर
10-Apr-2021 5:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड( कोटा), 10 अप्रैल। एनएसयूआई, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रहरि ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर में कोटा नाका चौक, कोटा महाशक्ति चौक, कोटा बस स्टैंड, जिला सहकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तहसील एवम अन्य बहुत जगह पर मास्क एवम सेनिटाइजर का वितरण किया।। उन्होंने लोगों से कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रहरि, कमलू कश्यप, हासिम अली, हरीश नामदेव, आनंद मिश्रा, प्रतीक त्रिवेदी, साकेत तिवारी, अंकुश सिंगरौल, नरेंद्र सिंगरौल, रिंकू सोनी, अमन चंद्राकर, राशिद खान, रोहन यादव, शुभम यादव, उदय नामदेव, आवेश जायसवाल, साकेत तिवारी, सत्यम सोनी, भोलू खान, राकेश नवरंग, शोएब खान, प्रेम कोल, एवम सभी एन एस यू आई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे