दुर्ग

पॉवर लिफ्टिंग के नेशनल कोच, उद्योगपति, कांग्रेस नेता एवं विवि की फाइनेंस अफसर की कोरोना-मौत
11-Apr-2021 2:03 PM
पॉवर लिफ्टिंग के नेशनल कोच, उद्योगपति, कांग्रेस नेता एवं विवि की फाइनेंस अफसर की कोरोना-मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 अप्रैल।
कोरोना का कहर इस्पात नगरी के लिए अनियंत्रित हो चुका है। कल देर रात भारतीय पॉवर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं वीर हनुमान अवॉर्डी  के एस अनिलजीत का कोरोना के कारण निधन हो गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंगा सिंह, भिलाई के उद्योगपति सुमन कथूरिया एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वित्तीय अधिकारी ज्योत्सना शर्मा का कोरोना से निधन हो गया। 

भारतीय पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय निर्णायक कृष्णा साहू ने बताया कि भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम के कोच, वीर हनुमान सिंह अवॉर्डी तथा छतीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग के महासचिव के एस अनिल जीत का श्री नारायण अस्पताल में इलाज के दौरान कल रात्रि निधन हो गया। वे कोरोना से ग्रसित थे, 6 अप्रैल को उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। छत्तीसगढ़ और भारत देश के लिए पॉवर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग में अनिल जीत का निधन अपूरणीय क्षति है। इस्पात नगरी के सभी खेल समितियों एवं संगठनों के द्वारा अनिल जीत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं बीएसपी ट्रक टेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रियदर्शनी नगर पश्चिम नेहरू नगर भिलाई नगर निवासी मंगा सिंह का आज सुबह इलाज के दौरान हाईटेक अस्पताल स्मृतिनगर में निधन हो गया। बीएसपी ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के संरक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 23 मार्च से उनका इलाज चल रहा था। वे भी कोरोना से ग्रसित थे। एसोसिएशन के द्वारा उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।                 
    
उद्योगपति व वरिष्ठ भाजपा नेता नेहरू नगर पूर्व निवासी सुमन कथूरिया का कल शाम लगभग 4 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे। वे कुलदीप कथूरिया के छोटे भाई थे। 

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वित्तीय अधिकारी ज्योत्सना शर्मा का आज सुबह 5 बजे इलाज के दौरान बीएम शाह अस्पताल सुपेला में निधन हो गया। विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक वह भी कोरोना बीमारी से ग्रसित थीं।

 कोरोना का भयावह रूप जिले में देखने को मिल रहा है। शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों का इस बीमारी के कारण लगातार निधन हो रहा है। इस परिस्थिति को देखते हुए जिले के सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। तभी स्वयं एवं समाज को इस महामारी से बचा पाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news