दुर्ग

दुर्ग नया बस स्टैण्ड के चार बस ट्रैवल्स सील
11-Apr-2021 6:19 PM
दुर्ग नया बस स्टैण्ड के  चार बस ट्रैवल्स सील

लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिले ट्रैवल्स बुकिंग ऑफिस 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अप्रैल।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नया बस स्टैण्ड के चार बस बुकिंग ट्रौवल्स कार्यालय को निगम अमले ने सील कर दिया। 
पूरे जिला में लॉकडाउन का शनिवार को पांचवां दिन था।  नया बस स्टैण्ड में बस ट्रैवल्स वाले ऑफिस खोलकर बस बुक कर रहे थे। इसकी शिकायत मिल रही थी। 
आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, सहा. राजस्व निरीक्षक निशांत यादव, शशिकांत यादव, भुवन दास साहू, ईश्वर वर्मा, शोएब अहमद, विनीत वर्मा, लवकुश शर्मा महेन्द्र सोनटके की टीम ने चारों ट्रवल्स में सील करने की कार्यवाही किये ।   

सभी ट्रैवल्स पर होगी कानूनी कार्रवाई
नगर पालिक निगम दुर्ग के नया बस स्टैण्ड दुर्ग के मनीष ट्रवल्स दुकान क्रं0 5 व 6, नवीन ट्रवल्स क्रं0 13 व 14, मनोज टै्रवल्स क्रं0 19, तथा पायल ट्रवल्स क्रं0 12 व 13 के द्वारा बुकिंग आफिस को खोलकर बस बुक किया जा रहा था। जो लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन था। सूचना मिलने पर आयुक्त श्री मंडावी के निर्देशानुसार सील बंद की कार्यवाही कर पंचनामा बनाया गया। आयुक्त ने कहा लॉकडाउन में सभी प्रकार की सेवाएॅ बंद की गई है परन्तु बस ट्रवल्स वाले लॉकडउान का उल्लंघन किया है इनका पंचनामा बनाया गया है जिन पर लॉकडाउन की घारा के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी । सभी बस ट्रवल्स वालों से अपील है कि नियमानुसार उन्हें केवल ऑनलाईन बुकिंग करने अधिकृत किया गया है वह भी कोरोना जांच रिर्पोट के आधार पर । अत: कोई भी ट्रवल्स नियमों का उल्लंघन न करें । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण में जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news