बस्तर

छत्तीसगढ़ में बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता का विषय - तरुणा
11-Apr-2021 9:14 PM
 छत्तीसगढ़ में बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता का विषय - तरुणा

जगदलपुर, 11 अप्रैल। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि भूपेश सरकार की लापरवाही व लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश आज बेहद गम्भीर परिस्थितियों से गुजर रहा है। कोरोना ने पूरी तरह से प्रदेश को अपनी चपेट में ले रखा है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी अपना व अपने परिवार की हिफाजत का पूरा ध्यान रखते हुए सुरक्षित जीवन जीयें।

तरूणा बेदरकर ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना का इलाज लॉकडाउन कतई नहीं हो सकता, पिछले वर्ष 2020 में लगातार 7 माह तक सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया था, लेकिन कोरोना को खत्म नहीं किया जा सका, परंतु सरकार अपनी नाकामी छुपाने दुबारा आम जनता को लॉकडाउन झेलने मजबूर कर दिया। भूपेश सरकार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार से सीखना चाहिए कि कैसे वहां पर कोरोना महामारी से निपटा गया था, किस तरह ऑक्सीजन की व्यवस्था, एप्प के माध्यम से अस्पतालों में बेड की संख्या, होम आइसोलेशन जैसे व्यवस्था के साथ ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने जैसे जरूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाने की जरूरत है। भूपेश सरकार की लापरवाही ने आज हमें इस स्थिति में लाकर खड़े कर दिया है। दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या हजारों में पहुँच गई है, ऐसे में सही इलाज की व्यवस्था भी न कर पाना सरकार को विफल साबित करता है । आज मरीजों के लिए कोरोना बेड नहीं मिल पा रहे, तो कहीं मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है और इससे भी भयावह स्थिति रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की आशंका हो रही है।

वैक्सीन की उपलब्धता को आसान बनाते हुए, वैक्सीन के कमी की समस्या हल किया जाना चाहिए व छत्तीसगढ़ वासियों को इस गम्भीर अवस्था से बचाना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news