बस्तर

कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत कराएं जांच
12-Apr-2021 9:44 PM
 कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत कराएं जांच

जगदलपुर, 12 अप्रैल । बुखार, सर्दी-खांसी, गले में खरास, सांस लेने में तकलीफ, तेज सर दर्द या उल्टी दस्त होने पर तत्काल कोरोना जांच की सलाह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय के फीवर क्लीनिक, एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, सभी विकासखण्ड मुख्यालय और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरेाना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही फरसागुड़ा नाका, धनपूंजी नाका, कोड़ेनार नाका, मारेंगा नाका, बदलावंड नाका, दरभा नाका और लोहण्डीगुड़ा नाका में भी कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं तथा अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक स्थानों में जाएं। सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग अवश्यक करें और अपने हाथों को साबुन से सेनेटाईजर से साफ करें।

जांच से संबंधित जानकारी के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी के दूरभाष क्रमांक 9826642403 एवं 07782-222281 पर संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news