दन्तेवाड़ा

कोरोना संक्रमण के बीच चैत्र नवरात्रि की शुरूआत
13-Apr-2021 9:31 PM
कोरोना संक्रमण के बीच चैत्र नवरात्रि की शुरूआत

बचेली, 13 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बीच 13 अप्रैल, मंगलवार को चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हुआ। अगले नौ दिनो तक मॉ देवी दुर्गा के नौ स्वरूपो की पूजा होगी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंदिरो में पूर्व की तरह आयोजन नही हो रहे है, लेकिन नवरात्रि को लेकर भक्तो में आस्था की कोई कमी नही है। लोगो ने इस संकट के बीच घरो में ही रहकर पूजा पाठ कर रहे है। बचेली नगर के वार्ड 4 आरईएस कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र के अवसर पर विधि-विधान से पूजा संपन्न की गई। दुर्गा समिति के अध्यक्ष आरएल दास ने बताया कि इस बार कोविड संक्रमण को देखते हुए मंदिर में सामजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा किया जा रहा है। इस बार मंदिर परिसर में 51 मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news